SBI ATM Card Apply Online कैसे करें (Step by Step) 2024

दोस्तो  हम सभी को बैंक में लंबी लाइन में खड़े होकर पैसे निकालने में परेशानी होती है, अगर आप का बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है तो SBI ATM कार्ड आपकी इस समस्या का हल कर सकता है। यह आपको कहीं भी और कभी भी अपने अकाउंट से पैसे निकालने और ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा देता है। आज हम आपको SBI ATM कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

SBI ATM कार्ड क्या है | What is SBI ATM Card

SBI ATM कार्ड एक का प्लास्टिक कार्ड होता है जिसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड आपको बैंक खाते से पैसे निकालने और कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन लेन-देन करने की सुविधा देता है। ATM Card की मदद से ही लोग Phonepe, Gpay, Paytm जैसे App की सुविधा ले पा रहे है अपने मोबाइल रिचार्ज करने व कई तरह के ऑनलाइन बिल भरने के लिए।  

SBI ATM कार्ड के प्रकार | Types of SBI ATM Cards

ATM Card कई तरह के होते है आइये उनके बारे मे जानते है-

  • डेबिट कार्ड (Debit Cards) – डेबिट कार्ड आपको अपने बैंक खाते से सीधे पैसे निकालने और खर्च करने की सुविधा देता है।
  • क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) -क्रेडिट कार्ड आपको उधार पर पैसे खर्च करने की सुविधा देता है, जिसे आपको बाद में बैंक को चुकाना होता है।
  • प्रीपेड कार्ड (Prepaid Cards) – प्रीपेड कार्ड में पहले से ही एक निश्चित राशि जमा होती है, जिसे आप खर्च कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – SBI Pre Approved Personal Loan Apply (Just 4 Click) 2024

SBI ATM कार्ड के लाभ | Benefits of SBI ATM Card

  • सुविधा (Convenience) – SBI ATM कार्ड का उपयोग करना बेहद आसान है। आप इसे कहीं भी और कभी भी उपयोग कर सकते हैं।
  • सुरक्षा (Security) – यह कार्ड आपके पैसों को सुरक्षित रखता है और किसी भी अनधिकृत लेन-देन को रोकता है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) – SBI ATM कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SBI ATM कार्ड के लिए पात्रता | Eligibility for SBI ATM Card

SBI ATM कार्ड के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित शर्तें होनी चाहिए:

  • आपके पास SBI का खाता होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए।

SBI ATM कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Required Documents for SBI ATM Card

  • पहचान प्रमाण: Aadhaar कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
  • पते का प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल

SBI ATM Card Apply | How to Apply for SBI ATM Card

दोस्तो अगर आप बिना SBI Bank गए घर से ही SBI ATM Card Apply Online करना चाहते हैं तो, आपको यह बात पता होनी चाहिए की SBI ATM Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने उस अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए। 

अगर आपका मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग चालू नहीं है तो आपको online apply करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा इसलिए जरूरी है की आपके अकाउंट मे मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग चालू हो। 

हम यहाँ आपको 2 स्टेप मे SBI ATM Card Apply करने के लिए बताएँगे जिसमे 1 step मे मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग चालू  करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताएँगे और 2 step मे SBI ATM Card Apply Online करने की प्रक्रिया बताएँगे तो चलिये जानते है-

Step 1 – Mobile Banking / Internet Banking

  • सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाना है। 
  • ऑफिशियल वेबसाइट ओपेन होने के बाद LOGIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
SBI ATM Card Apply Online
  • इसके बाद CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करना है।
SBI ATM Card Apply Online 1
  • फिर आपके सामने जो पेज ओपेन होगा उसमे Username, Password और कैप्चा भर कर Login के option पर क्लिक करना है।
SBI ATM Card Apply Online 2
  • जैसे ही login option करेंगे वैसे ही आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को लिखे और Submit के option पर क्लिक करें। 
  • Submit होते ही आपका सफलतापूर्वक Login हो जाएगा।

Step 2 – SBI ATM Card Apply Online

  • SBI ATM Card Apply करने के लिए सबसे पहले e-Service के Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ATM Card Service के Option पर क्लिक करें।
  • फिर Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आप अपना अकाउंट नंबर चुने, फिर आपको कौन सा ATM Card चाहिए उसे चुन कर Submit पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अब आप अपना पता चुने और Submit करें।
  • इतना करने के बाद आपका सफलतापूर्वक SBI ATM Card Apply हो जाएगा।
  • SBI ATM Card Apply करने के बाद 1 से 2 हफ्ते के अंदर आपके द्वारा दिए गए पते पर पोस्ट के माध्यम से आपका ATM Card आप तक पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़े –

FD Interest Rate | Check Fixed Deposit Interest Rate 2024

Credit Score: क्रेडिट स्कोर क्या है और अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं, जानें सबकुछ यहां

SBI ATM कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें | How to Activate SBI ATM Card

  1. ATM कार्ड मिलने के बाद अपने नजदीकी SBI ATM में जाएं।
  2. कार्ड को मशीन में डालें और पिन सेट करें।
  3. कार्ड Activate हो जाएगा और आप अब इसका उपयोग कर सकते है।

SBI ATM Card का उपयोग कैसे करें | How to Use SBI ATM Card

ATM Card से पैसे निकालने के लिए ये कुछ आसान से स्टेप है –

  1. ATM मशीन में कार्ड डालें।
  2. ATM Card का पिन दर्ज करें।
  3. पैसे निकालने के option चुनें और कितनी राशि निकालनी है वह दर्ज करें।
  4. आपको पैसे प्राप्त हो जानेंगे।

SBI ATM कार्ड से संबंधित सुरक्षा टिप्स

  1. अपना पिन किसी के साथ साझा न करें।
  2. अपने कार्ड को सुरक्षित स्थान पर रखें।
  3. ऑनलाइन लेन-देन करते समय सुरक्षित वेबसाइट का ही उपयोग करें।

SBI ATM Card Apply FAQs

SBI ATM कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए क्या शुल्क है?

SBI ATM कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

क्या मैं अपने SBI ATM कार्ड से अंतरराष्ट्रीय लेन-देन कर सकता हूँ?

हाँ, SBI अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड से आप विदेश में भी लेन-देन कर सकते हैं।

SBI ATM कार्ड की पिन कैसे बदलें?

आप नजदीकी एटीएम में जाकर या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पिन बदल सकते हैं।

क्या SBI ATM कार्ड का उपयोग मोबाइल रिचार्ज के लिए किया जा सकता है?

हाँ, आप अपने SBI ATM कार्ड का उपयोग करके मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

SBI ATM कार्ड आपके बैंकिंग अनुभव को सरल और सुविधाजनक बनाता है। इसका सही उपयोग करके आप अपने वित्तीय लेन-देन को सुरक्षित और प्रभावी बना सकते हैं। इस पोस्ट मे हमने SBI ATM Card Apply करने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की है, साथ ही ATM Card से संबन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की है। आशा करते है पोस्ट की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Leave a comment